बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: धुएं से छत काला हुआ तो छोटे भाई को जलते चूल्हे पर गिराकर मारा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत न्यूज

भाई ने भाई को जलते चूल्हे पर गिरा जख्मी करने का मामला सामने आया है. घटना भागलपुर के नाथनगर में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग फुलवरिया का है. पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर में भाई भाई में मारपीट
भागलपुर में भाई भाई में मारपीट

By

Published : Mar 26, 2023, 6:30 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. बड़े-भाई ने छोटे भाई को चूल्हे पर गिरा दिया. (elder brother threw younger brother on stove) इतने भी भाई का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसकी जमकर कुटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना भागलपुर के नाथनगर में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग फुलवरिया की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पीड़ित को इलाज को लिए अस्पताल में भेज दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crime News: भागलपुर में फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध मौत, बगीचे में मिला शव

धुएं से छत काला होने पर मारपीट:दरअसल छोटे भाई मिठू साहकी पत्नी घर में खाना बनाने से छत काला हो गया था. इसे देखकर बड़े भाई संजय साह ने छोटे भाई की पत्नी को गुस्से में छत साफ करने के लिए अपशब्द कर दिया. नाराज पत्नी ने सारी बात अपने पति को बताई तो गुस्से में आ गया. वह अपने बड़े भाई को सलीके से बात करने की नसीहत देने गया. इतना सुनते ही बड़े भाई ने घर में जल रहे चूल्हे के उठाकर पटक दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: मामूली बात को लेकर मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई को जमकर पीट दिया. उसे जलते चूल्हे पर गिरा दिया. इस मारपीट में छोटे भाई का शरीर जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुसुदनपुर थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

"मारपीट के दौरान छाती के नीचे का हिस्सा काफी जल गया है. थाने में करीब एक से डेढ़ घंटे तक बैठा कर रखा गया था. जलने की वजह से शरीर काफी ज्यादा लहर रहा है. उसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया." -मिठू साह, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details