भागलपुर: जिले में एक युवक को देशभक्ति गाना बजाने के कारण गोली मार दी. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भरोकर गांव की है. घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
भागलपुर: होली में देशभक्ति गाना बजाने पर युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल - गोली लगने से घायल
होली में देशभक्ति गाना बजाना एक युवक को मंहगा पड़ा. क्योंकि उसे गोली मार दी गई. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद से पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
घायल युवक की पहचान 25 साल के विष्षु तांती के रूप में की गई है. विष्णु तांति के चाचा प्रमोद तांती ने बताया कि होली के मौके पर गांव में डीजे पर गाना बजाया जा रहा था. इसी दौरान विष्णु ने देशभक्ति गाना बजा दिया. जिसके बाद वहां पर मौजूद झकस मियां ने गाना बंद करने को कहा और उस गाने का विरोध किया. बात नहीं मानने पर उसने विष्णु को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया हुं.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं, घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.