भागलपुरःबिहार के भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया, 14 दिन पहले 17 अप्रैल को ही युवक की शादी हुई थी और कल सोमवार को उसकी हत्या कर अपराधियों ने नई नवेली दुल्हन की मांग उजाड़ दी. घटना के वक्त गोलियों की तड़ तड़ाहट से भागलपुर का सरमसपुर इलाका गूंज उठा. मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढे़ंःBhagalpur Crime: हथियार के बल पर 35 मिनट तक पेट्रोल पंप स्टाफ को बनाए रखा बंधक, देखिए लूट की LIVE तस्वीरें
17 अप्रैल को हुई थी युवक की शादीः बताया जाता है कि सोमवार तकरीबन 6:45 मिनट पर सरे शाम अपराधियों ने प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहे मनीष घोष को गोली मार दी. जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों के द्वारा घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि पिछले 17 तारीख को युवक की शादी हुई थी और आज शाम में वह अपने ऑफिस जीरोमाइल से अपने घर लालूचक जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों द्वारा उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने अस्पताल में काटा बवालः ये घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, वहीं युवक को जानने वालों ने मायागंज अस्पताल पहुंचकर घंटों न्याय की मांग को लेकर बवाल काटा. जिसके बाद लोदीपुर थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, परिजन और आम लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी लूट कांड जैसी घटनाएं होती रहती हैं, आज सुबह भी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है फिर शाम में यह गोलीबारी की घटना हुई. कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया अपना रही है. मनीष घोष को न्याय दिलाया जाए उनके हत्यारे को ढूंढ कर जल्द से जल्द सजा दी जाए.
ऑफिस से घर आते समय मारी गई गोलीः मृतक मनीष घोष के ममेरे भाई राम नारायण दास ने बताया कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह रोज की तरह अपने काम से भागलपुर जीरोमाइल ऑफिस से घर वापस आ रहे थे इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, जिस प्राइवेट कंपनी में मनीष काम करता था उसके मालिक कौशल सिंह ने बताया कि मेरे साथ वह 8 साल से काम कर रहा था, वह शांत स्वभाव का था साथ ही उन्होंने घटनास्थल पर से एसएसपी को भी कॉल लगाया पहले तो एसएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया उसके कुछ देर बाद एसएसपी ने जब कॉल उठाया तो इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही. वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
"मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मनीष शांत स्वभाव का था, रोज की तरह ऑफिस गया था और वहां से शाम को लौट रहा था. इसी दौरान उसे गोली मार दी गई. 15 दिन पहले ही शादी हुई थी. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मनीष घोष को न्याय दिलाया जाए उनके हत्यारे को ढूंढ कर जल्द से जल्द सजा दी जाए"-रामनारायण दास, मृतक का भाई