बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, नई बाइक भी ले गए हत्यारे - etv news bihar

भागलपुर में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद (youth dead body found in bhagalpur) हुआ है, जो नई मोटरसाइकिल लेकर एसी और फ्रिज रिपेयरिंग के लिए घर से निकला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

young man murder in bhagalpur
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 14, 2021, 5:58 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर से एक बार फिर युवक की हत्या का मामला (young man murder in bhagalpur) सामने आया है. जहां मधुसुदनपुर थाना (Madhusudanpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत टूटा पुल के पास एक युवक की लाश मिली है, जिसे गोली मारकर पुल के पास फेंक दिया गया था. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें-ट्रक ड्राइवर की हत्या के विरोध में हाईवे पर हंगामा, परिजनों ने आगजनी कर घंटों की नारेबाजी

युवक की पहचान एसी और फ्रीज मैकेनिक के रूप में हुई है, जिसका नाम इमरान बताया जा रहा है. सुबह ही वो घर से सर्विस के लिए निकला था. युवक की उम्र तकरीबन 20 साल के आस पास बताई जा रही है. वह नई मोटरसाइकिल लेकर एसी और फ्रिज रिपेयरिंग के लिए निकला था.

ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: शादी के मंडप में पहुंची दो बच्चों की मां.. दूल्हे को पकड़कर कूटा

युवक के शव को देखकर प्रथम दृष्टया में ये लूट के दौरान हत्या का मामला लग रहा है. दिनदहाड़े मोटरसाइकिल लूटने के प्रयास में अपराधियों द्वारा गोली मारकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. अज्ञात अपराधी हत्या के बाद मौके से मोटरसाइकिल भी लूट कर ले गए हैं. घटना के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे एडिशनल एसपी शुभम आर्य ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details