भागलपुरः भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां बुधवार शाम एक विक्षिप्त युवक प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन की छत के उपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन का पावर ऑफ करा कर उसे उतारा और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया.
भागलपुरः ट्रेन की छत पर सोया था युवक, उतरने के लिए खड़ा हुआ तो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया - electric shock in Bhagalpur
युवक बरियारपुर स्टेशन पर जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर की छत पर सवार हुआ था. ट्रेन भागलपुर में रुकी तो वह उतरने के लिए खड़ा हुआ. उसी कर्म में हाईटेशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. उसके शरीर का 50 फीसदी हिस्सी झुलस गया है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.
लोगों ने बताया कि युवक बरियारपुर स्टेशन पर ही जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर के छत पर चढ़ा था. दो बोगियों के बीच बने गैप में वह सोकर आ रहा था. भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वह उतरने के लिए जैसे ही खड़ा हुआ, हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.
झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है युवक
डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर रेलवे के डॉ. पी. कुमार बालन ने बताया कि युवक ट्रेन की छत पर सो रहा था. ट्रेन भागलपुर स्टेशन पर रुकने के बाद युवक की नींद खुली और उतरने के लिए जैसे खड़े होने की कोशिश की, वह करंट की चपेट में आ गया. युवक के शरीर का 50 फीसदी हिस्सा झुलस चुका है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. पीड़ित झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा बिशनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद शफीक का 24 वर्षीय बेटा मोहम्मद इरशाद बताया जा रहा है.