बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: दुल्हन की मांग भरने के बाद.. कुछ ही घंटे में चली गई दूल्हे की जान, मच गया कोहराम - Bhagalpur news

बिहार के भागलपुर में एक शादी हुई और शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो गई. शादी की सारी रश्में संपन्न होने के बाद बारात की विदाई की तैयारी चल रही थी कि अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई, उसे अस्पताल लाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 7:54 AM IST

Updated : May 5, 2023, 10:46 PM IST

मातम में बदला शादी का माहौल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शादी के बाद दूल्हे की मौत (Groom Died After Marriage in Bhagalpur) हो गई. बुधवार की देर शाम भागलपुर के मीरजानहट शीतला स्थान के झाउआ कोठी खंजरपुर से बारात झारखंड के चाईबासा पहुंची. खुशी के माहौल के साथ शादी विवाह का कार्य संपन्न हुआ. सुबह अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ने लगी, अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद यूपी के लड़के के 'मन में लड्डू फूटा', शादी के बाद लगा 'जोर का झटका'

भागलपुर में दुल्हन की मांग भरने के बाद दूल्हे की मौत : झारखंड के चाइबासा में जन्मजय कुमार झा की बेटी आयुषी की शादी भागलपुर के विनीत प्रकाश से तय हुई थी. तय तारीख में बारात भागलपुर पहुंची. स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई. शादी की रश्म शुरू हुई. इसके बाद लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा और दोनों विवाह के बंधन में बंध गए. विवाह संपन्न होने के बाद लड़की की विदाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच, अचानक दूल्हे की तबीयत खराब हो गई.

दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था दूल्हा : दूल्हे की तबीयत बिगड़ने के बाद घरवाले उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस खबर से शादी के घर में जहां कुछ देर पहले तक हंसी खुशी का माहौल था, वहां चीख पुकार मच गई. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था अचानक दूल्हे की मौत हो गई.

सीने में दर्द उठा.. और दूल्हे की मौत :मृत दूल्हा विनीत प्रकाश के चाचा दीपक कुमार झा ने बताया कि हम लोग धूमधाम से शादी के माहौल में मस्ती कर रहे थे. तभी खबर मिली की विनीत की तबीयत बिगड़ गई है. उसे मायागंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. ऐसा लग रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हुई.

" हम लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी दौरान खबर आई कि मेरे भतीजे विनीत प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई. जब हम लोगों ने जाकर देखा तो उसकी तबीयत हद से ज्यादा बिगड़ चुकी थी. फिर हम लोगों ने मायागंज अस्पताल जाकर देखा तभी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था."-दीपक कुमार झा, मृत दूल्हे के चाचा

परिजनों ने वधू पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप : दूल्हे की मौत को संदेहास्पद मानते हुए वधु पक्ष के परिजनों के खिलाफ फर्द बयान पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वर पक्ष ने वधू पक्ष पर साजिश का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर इस युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से कैसे मौत हो गई. वर पक्ष के घर में इस बात की जानकारी मिली तब से ही परिवार वालों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि मृतक विनीत प्रकाश (30) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और दिल्ली में नौकरी करता था. वह शादी के लिए भागलपुर पहुंचा था.

Last Updated : May 5, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details