बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, जांच में जुटी पुलिस - पेड़ से लटका मिला शव

भागलपुर के लत्तीपुर गांव के एक बागीचे में पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

sdfv
sfv

By

Published : Aug 11, 2021, 2:01 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) जिले में एक युवक की हत्या( Young Man Murder ) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. युवक के शव की पहचान कर ली गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजनों के बीच मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें:पहली सोमवारी को भागलपुर में बड़ा हादसा: गंगा में स्नान करने गए 3 युवक डूबे, 1 का शव बरामद

घटना बिहपुर थाना क्षेत्र ( Bihpur Police Station ) के लत्तीपुर गांव की है. युवक के शव की पहचान प्रीतम ऋषिदेव ( 17 वर्षीय ) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पेड़ से लटकते शव को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें:Bhagalpur Crime: ग्राहक बनकर बदमाशों ने लगाई आवाज, बाहर आते ही सिर में मार दी गोली

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि परिजनों के माध्यम से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details