बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लड़की का बॉयफ्रेंड निकला मां का आशिक, राज खुलने पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा - भागलपुर में मां बेटी का हाई वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर में एक लड़की ने अपनी मां पर आरोप लगाया है कि जिस लड़के से उसका अफेयर (young man affair with mother and daughter) था उसी के साथ मां का अवैध संबंध है. जबकि मां ने अपने उपर लगे इस आरोप को झूठा करार दिया है. खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

हाई वोल्टेज ड्रामा
हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Jul 6, 2022, 2:24 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां और बेटी का अफेयर एक ही लड़के से है. जिस युवक से बेटी का लंबे समय से अफेयर था, उसी युवक का अफेयर लड़की की मां से भी था. जैसे ही मां बेटी दोनों एक साथ युवक से मिली तो ये राज फाश हो गया. इसके बाद भागलपुर के स्टेशन चौक पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा (mother daughter high voltage drama in bhagalpur) शुरू हो गया. जिसे देखने के लिए आस-पास अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी हो गई, लड़की और उसकी मां के घंटों बवाल के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें कोतवाली थाना भेज दिया. थाने में भी जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बीच सड़क पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और पत्थर

बेटी ने लगाया मां पर ये आरोपः दरअसल युवती युवक पर आरोप लगा रही है कि पहले वह युवक उसका प्रेमी था और उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वहीं, अपनी मां के साथ भी युवक के अवैध संबंध का आरोप लड़की लगा रही है. जबकि लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ युवक की शादी हुई है. लड़के का कहना है कि उसने मंदिर में शादी की है लेकिन लड़की जाने को तैयार नहीं है. मां चाहती है कि वो अपने पति के साथ जाए, लेकिन लड़की अपनी मौसी के बहकावे में आकर मां की बात नहीं मानती. लड़की की मां का कहना है कि उसकी बहन दिल्ली में धंधा चलाती है और उसकी बेटी को भी ले जाना चाहती है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO : पूर्णिया सदर अस्पताल परिसर बना अखाड़ा, जमकर चले लात घूसे

"लड़की मेरी लिगल वाइफ है, उसकी मां इसकी गवाह है. इसका भाई जब भी आता है मेरा खर्चा करा कर जाता है. लड़की ने मुझे ब्लैकमेल करके शादी किया है. अब वो मेरे साथ नहीं जाती. शादी की बात से नाकार रही है, क्योंकि उसका कोई गार्जियन नहीं है. उसका भाई पहले भी किडनैप करके मेरे साथ मारपीट कर चुका है"-अमित राय, आरोपी युवक

"आज कॉलेज जाते समय अमित राय हमको रोड पर ही बाल पकड़ कर मारा है और दुष्कर्म का प्रयास भी किया. जब किसी तरह थाना लेकर आए तो वो थाने से भाग गया. मेरी मां के साथ उसका संबंध है. मेरा वीडियो बनाकर वायरल करता है, आप ही बताईये कोई अपनी पत्नी का वीडियो वायरल करता है. मुझे इंसाफ चाहिए नहीं तो यहीं पेट्रोल छिड़क कर जान दे देंगे"-पीड़ित लड़की

"जो लड़का उससे शादी किया है, उसके साथ मेरी बेटी नहीं जा रही है. उसके नाना नानी कहते हैं कि और बढ़ियां जगह शादी करा देंगे. अमित कुमार उसे ले जाना चाहता है, लेकिन वो नहीं जाती अपनी मौसी के बहकावे में. मेरा अमित कुमार से कोई संबंध नहीं है, हम चाहते हैं कि अमित को इंसाफ मिले और लड़की को उसके हवाले किया जाए"- लड़की की मां

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बीच सड़क पर पत्नी ने पति को पकड़ लिया, कहा- नहीं जाने दूंगी

जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाईः वहीं, मां ने लड़की पर भी आरोप लगाया है कि वह अपनी मौसी के साथ मिलकर उसे परेशान कर रही है, जबकि मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है. उधर कोतवाली पुलिस ने ईशाकचक थाने में ये मामला भेज दिया है और अब वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़का सही बोल रहा है या फिर लड़की या उसकी मां. फिलहाल ये मामला बहुत पेचीदा है, जिसमें सभी दोषी नजर आ रहे हैं, अब जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details