भागलपुर:बिहार के भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा (Worm In Mid Day Meal At Bhagalpur) मिला है.सबौर प्रखंड के रजनन्दीपुर के मध्य विद्यालय में मिड डे मील में कीड़ा मिलने के बाद बच्चों ने हेडमास्टर को शिकायत की. उसके बावजूद हेडमास्टर ने कहा कि कीड़ा नहीं बड़े चावल का दाना है. जानकारी मिलने के बाद मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी आने को लेकर कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलित हैं.
भागलपुर में मिड डे मील में कीड़ा यह भी पढ़ेंःशिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral
बच्चों को मिड डे मील में कीड़ा खिलाया: दरअसल भागलपुर के सरकारी विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता में कमी के बाद वहां आसपास के कई क्षेत्रों के स्कूल में अभिभावक आंदोलन करते दिखे हैं. वहीं कई विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील के जहरीले खाने खाकर बीमार भी हुए हैं. जिसके बाद यहां विद्यालय प्रशासन के खिलाफ भागलपुर में चार दिनों से खाने में कीड़ा निकलने से आंदोलन किया जा रहा है.
बच्चों ने बताया कि जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की तब भी उन्होंने कोई भी संज्ञान नहीं लिया. उसके बाद बच्चों ने बताया कि जब अपनी थाली के खिचड़ी में कीड़ों को दिखाया तब प्रधानाध्यापक ने कहा यह चावल का लंबा दाना है. इसके बाद जबरन बच्चों को खिलाया गया.
यह भी पढ़ेंःगोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL