बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का मंत्री विनोद नारायण झा और रामनारायण मंडल ने किया उद्घाटन - Jalabhishek

विनोद नारायण झा ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत कसर बाकी रह गयी है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

श्रावणी मेला का उद्घाटन करते मंत्री

By

Published : Jul 16, 2019, 8:01 PM IST

भागलपुर:जिले के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आना था. लेकिन उनके नहीं आने के कारण राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने श्रावणी मेला 2019 का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सुबोध राय भी मौजूद रहे.

श्रावणी मेला

विनोद नारायण झा और रामनारायण मंडल ने विधिवत मेले का उद्घाटन किया. इन्होंने सरकार की उपलब्धि के बारे में लोगों को बताया. विनोद नारायण झा ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत कसर बाकी रह गयी है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

मेला का बैनर

'कांवरिया पथ को बनाया गया बेहतर'
रामनारायण मंडल ने कहा की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित है. बिजली, पानी ,स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ कांवरिया पथ को भी बेहतर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार कांवरिया पथ पर निगरानी भी होती रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने भी सरकार के द्वारा मुकम्मल सुविधाओं की बात कही.

श्रावणी मेला का उद्घाटन करते मंत्री और जिलाधिकारी का बयान

'श्रद्धालुओं को दी जाएगी बेहतर सुविधा'
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही.

जिलाधिकारी और एसएसपी

बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक
बता दें कि पूरे श्रावण महीने में दूरदराज से लोग सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल 105 की यात्रा कर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में कांवर यात्रा कर बाबा को जलाभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां नंगे पांव 105 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचते हैं और बाबा को जल चढ़ाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details