भागलपुर:जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड न.-1 में चंपानगर स्थित मसकन बरारीपुर के दरगाह लेन में एक पावरलूम चलाने वाले मजदूर ने आत्महत्या कर ली. आर्थिक समस्या से तंग आकर मजदूर मे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान आनंद दास (35) के रूप में की गई है.
भागलपुर: आर्थिक तंगी से आहत होकर मजदूर ने की आत्महत्या
भागलपुर जिले में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. मजदूर पावरलूम चलाता था. वहीं इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
मजदूर ने की आत्महत्या
इस घटना में पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह पिछले सात दिनों से अपनी तीनों बेटी को लेकर मायके रह रही थी. कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के कारण आनंद दास चार महीने से बिना कामकाज के घर में बैठे हुआ था. आनंद दास पावरलूम चलाता था. आर्थिक तंगी और पैसे के अभाव में उसने पत्नी को मायके जाकर गुजारा करने को कहा था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
स्थानीय लोगों की नजर मृतक के लटकते शव पर पड़ी. जिस कमरे में मृतक ने आत्महत्या की थी, उसकी खिड़की खुली हुई थी. आनंद दास पंखे की कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर लटका हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आंनद की पत्नी को दी. पत्नी और बच्चों के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. वहीं इस घटना के मामले में नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.