भागलपुर: लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव भागलपुर जिले में सभी चुनाव में जीत हार का सेहरा बांधने में महिलाओं की भूमिका अहम होती है. कई विधानसभा क्षेत्रों में तो महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहता है. भागलपुर में अभी भी केंद्र में चल रही वर्तमान की सरकार पर महिलाओं का भरोसा कायम है.
महिला मतदाताओं के साथ बातचीत भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के कहलगांव विधानसभा के भोलसर पंचायत की दलित बस्ती में जाकर वहां की महिलाओं से राजनीतिक सोच और समस्याओं को लेकर बातचीत की. यहां एक महिला ने बताया कि वर्तमान की सरकार को ही हमलोग वोट देंगे. उन्होंने कहा कि विकास कार्य किया है. हमें गैस सिलेंडर मिला है और आगे और भी काम होगा. उन्होंने क्षेत्र के सांसद के बारे में बताया कि जीतकर जाने के बाद आज तक वह इस बस्ती को देखने तक नहीं आए.
वहीं, पुतुल देवी ने भी बताया कि हमारे गांव में नाला नहीं है, स्कूल नहीं है और पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. आप किसे वोट देंगे इस सवाल पर उन्होंने वर्तमान की सरकार पर ही अपना भरोसा जताया. आप किस आधार पर वोट करेंगे के सवाल पर प्रमिला देवी ने वर्तमान की सरकार को सही बताया और कहा कि हम मोदी को ही वोट देंगे. उन्होंने कहा कि कार्य धीरे-धीरे हो रहा है. उनको वोट देकर जिताएंगे तभी तो वह हमारी ओर ध्यान देंगे. एक अन्य ग्रामीण महिला ने बताया कि बहुत काम हुआ है और अभी बहुत बाकी भी है.
किसी भी पार्टी या प्रत्याशी के जीत में महिलाओं की भागीदारी अहम रही है. भागलपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 18,11,980 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या साढे आठ लाख से अधिक है. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी को जीताने में महिला मतदाताओं का वोट महत्वपूर्ण है.