बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः अवैध संबंध का विरोध करने पर भाभी के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या - women murdered in bhagalpur

भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और उसकी भाभी ने महिला की हत्या कर दी. वहीं मृतक की चचेरी बहन के बयान पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

मौके पर पहुंची भीड़
मौके पर पहुंची भीड़

By

Published : Feb 4, 2021, 10:21 AM IST

भागलपुरः जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा में अवैध संबंधका विरोध करने पर महिला को उसके पति और भाभी ने ईंट से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल होने पर आनन-फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

पति और भाभी ने की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक के पति मिंटू राय का उसकी भाभी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा है. आरोपी पति बाहर रह कर नौकरी करता है. 10 दिन पहले ही वह गांव आया था. पत्नी हमेशा अवैध संबंध का विरोध करती थी. अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. मृतक ने सुबह पति और भाभी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. जिससे पति और भाभी ने मिलकर ईंट से हमलाकर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- संपत्ति के लिए बेटे ने की थी मां की हत्या, बंटवारे में बड़े भाई का पक्ष लेने से आरोपी था नाराज

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले में मृतक की चचेरी बहन के आवेदन पर पति और उसकी भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details