बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में महिला का फंदे से लटका मिला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप - Etv Hindi News

भागलपुर के नवगछिया में एक महिला का घर में फंदे से लटका शव मिला है. जिसके बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर 5 लाख कैश और एक बाइक दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप (Women Killed For Dowry in Bhagalpur) लगाया है. वहीं, महिला की मौत के बाद से उसका बड़ा बेटा लापता है. पढ़िए पूरी खबर....

Raw
Raw

By

Published : Apr 13, 2022, 11:11 PM IST

भागलपुर (नवगछिया):बिहार में दहेज हत्या(Murder For Dowry) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामलाभागलपुर जिला केनवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो वार्ड संख्या-10 में महिला का फंदे से लटका शव मिला है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में महिला के पति और सास को हिरासत में लिया गया है. महिला की मौत के बाद से ही उसका बड़ा बेटा लापता है.

ये भी पढ़ें:कैमूर में दहेज के लिए हत्या, पति ने पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया

बिहपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव: मृतक महिला की पहचान बभनगामा निवासी स्वर्गीय राजेश साह की 26 वर्षीय पुत्री सिंपल देवी की रूप में की गई. सिंपल देवी के परिजनों ने बताया कि दहेज में 5 लाख रूपये और बाइक की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले पिछले तीन साल से महिला को प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद सिंपल के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और शव को पंखे से लटका दिया. वहीं, मृतका के भाई विशाल कुमार और चाचा सुमन कुमार, प्रदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण अनुमंडल असप्ताल नवगछिया पहुंचे थे. वहीं, सिंपल के मौत के बाद उसका बड़ा पुत्र आशीष भी लापता बताया जा रहा है.

2011 में हुई थी शादी:बता दें कि सिंपल देवी की शादी 2011 में हरियो के शशिनाथ गुप्ता के साथ हुई थी. जिसमें एक लाख रुपये नकद समेत जेवरात और अन्य सामान दहेज के रूप में दिया गया था. सिंपल का दो बेटा 6 वर्ष का अशीष कुमार और 4 साल का हरिशंकर कुमार है. सिंपल के भाई विशाल ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले तीन साल से सिंपल को उसके ससुराल वाले पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. साथ ही सिंपल के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट भी की जाती थी. विशाल ने बताया कि घटना के दिन भी उसकी बहन के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. विशाल ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद उसका बड़ा भांजा आशीष कुमार 06 वर्ष को उसके चाचा अमरनाथ गुप्ता साथ लेकर कही फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें:बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

दहेज हत्या का दर्ज किया गया मामला:वहीं, मामले को लेकर सिंपल के भाई विशाल कुमार के लिखित आवेदन पर बिहपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें महिला के देवर अमरनाथ गुप्ता, ससुर रामदेव साह, बहनोई शशिनाथ गुप्ता, सास सनीचरी देवी, गोतनी कोमल देवी और ननद डेजी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया. इस मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. लापता बच्चे की बरामदगी और फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details