भागलपुर:जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जेठ और ससुर पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता की रहने वाली रोमिता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके वाले पहुंचे. मृतका के भाई का आरोप है कि उसके जेठ अशोक मंडल और ससुर सुदामा मंडल ने मेरी बहन को अकेले पाकर गला घोंटकर हत्या की है.