बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला

भागलपुर जिले के एनएच 80 पर तेज (ACCIDENT ON NH80 IN BHAGALPUR) रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर

women died in a accident
women died in a accident

By

Published : May 23, 2022, 2:02 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुरमेंसड़क हादसे में मौत (ACCIDENT IN BHAGALPUR) की खबरआई है. ताजा मामला भागलपुर के शाहकुंड अकबरनगर मुख्य मार्ग का है. जिले के भारतीय स्टेट बैंक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रही महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका तीन वर्षीय पुत्र घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत

मृतक महिला की पहचान शाहकुंड के हरनौत पंचायत की बताई गई है. हरनौत पंचायत के जुवाखर गांव निवासी मोहम्मद नौरेज की तीस वर्षीय पत्नी बीबी नसरीन (LADY DIED IN ROAD ACCIDENT IN BHAGALPUR) के रूप में हुई है. जबकि घायल बच्चे की पहचान बीबी नसरीन की 3 वर्षीय पुत्र आर्यन के रूप में हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोग भी मृतक के घर पहुंचे. शोकाकुल परिवार के लोगों को शांत कराने में जुटे रहे.

यह भी पढ़ें:बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा: घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, उसके बाद सारे लोगों ने मिलकर चालक की जमकर पिटाई की है. उसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के शव को लेकर सड़क जाम कर दिया है. जिस वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. ग्रामीणों ने महिला की मौत होने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया है. और साथ साथ हंगामा करने लगे. पुलिस को जब सड़क जाम की सूचना मिली तो उसके बाद पाकर शाहकुंड, बाथ, अकबरनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तीन घंटे के बाद जाम को हटवाया.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details