भागलपुर (नवगछिया):नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत सेतू रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार ने ऑटो सवार महिलाओं को रौंद दिया. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. उसकी पहचान कदुआ के प्रताप नगर निवासी साधारण सिंह की पत्नी कमली देवी के रूप में हुई है.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर गश्ती करते हुए पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से और कुछ को अपनी जीप में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उनमें कुछ गंभीर स्थिति वाले मरीज को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.