बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः दहेज के लिए सास और ननद ने की विवाहिता की हत्या, पति ने दी पुलिस को सूचना - दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

पति संजीव शर्मा ने बताया कि घर में काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद होता था. मेरी मां और बहन हमेशा बेबी से लड़ाई झगड़ा करती रहती थी. जिस वजह से वो काफी दिनों से परेशान थी.

महिला का शव
महिला का शव

By

Published : Jun 15, 2020, 10:59 AM IST

भागलपुरःमोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. पति और महिला के घरवालों ने आशंका जाहिर की है कि सास और ननद ने हत्या कर उसके शव को पंखे से लटका दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पति ने दी पुलिस को सूचना
घटना थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ले में घटी है. घटना की जानकारी महिला के पति संजीव शर्मा को शाम 7 बजे तब लगी जब वह काम से वापस घर लौटा. पति ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो उसकी पत्नी बेबी कुमारी पंखे से लटका हुई थी. फिर किसी तरह दरवाजे को खोला और घर के अंदर घुसा. बाद में इसकी जानकारी अपने ससुराल और पुलिस को दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

काफी दिनों से परेशान थी बेबी
बेबी कुमारी की शादी 4 साल पहले हुई थी, तब से लगातार सास और ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करती थी. मृतक बेबी कुमारी के पति संजीव शर्मा ने बताया कि घर में काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद होता था. मेरी मां और बहन हमेशा बेबी से लड़ाई झगड़ा करती रहती थी. जिस वजह से वो काफी दिनों से परेशान थी.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा जख्मी

सास और ननद करती थी मारपीट
पिता कैलाश शर्मा ने बताया कि बेबी कुमारी की सास और ननद हमेशा उनके साथ मारपीट करती थी. जब से शादी हुई तब से वह चैन से नहीं रही. हमेशा मारपीट कर भगा दिया जाता था. वह मेरे घर रहने आती थी, कई कई महीनों साल साल तक मेरे पास ही रहती थी. कभी-कभी जाती थी. इधर कुछ दिनों से यह अपने ससुराल में ही थी. लेकिन हमेशा उसकी सास और ननद मारपीट करती थी. दमाद उसका विरोध करता था. सास और ननद ने ही मारकर इसे पंखे से लटका दिया है. पिता ने बताया कि ज्यादातर बेबी अपने बच्चों को लेकर मायके में ही रहती थी. बेबी को एक बेटी और एक छोटा बेटा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details