भागलपुर: कजरेली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाह फैसल का विवाद जमीन को लेकर पड़ोसी बदरुद्दीन मिस्त्री से कई वर्षों से चल रहा था. वहीं रविवार को बदरुद्दीन के परिजनों ने शाह फैसल की मां और उसकी बहन पर कुल्हाड़ी और रड से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में रुकसाना खातून की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बदरुद्दीन की तरफ से शाह फैसल की जमीन की ओर बढ़ाकर छज्जा दिया जा रहा था. जिसके विरोध में बीबी रुकसाना खातून और नूरजहां ने किया. इसको लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद बदरुद्दीन के परिजनों ने शाह फैसल की मां और उसकी बहन पर कुल्हाड़ी और रड से हमला कर दिया. घटना के वक्त शाह फैसल की मां और बहन अकेले थी. मारपीट के दौरान बीबी रुखसाना और नूरजहां गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में रुकसाना खातून की मौत हो गई. वहीं नूरजहां का इलाज भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कजरेली थाना पुलिस ने मृतक के बेटी शाह फैसल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.