बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या - जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

सिमरिया गांव में जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोसी बदरुद्दीन मिस्त्री के परिवार वालों ने मिलकर कुल्हाड़ी और रॉड से मां और बेटी पर हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई.

Woman murder
Woman murder

By

Published : Nov 30, 2020, 12:01 PM IST

भागलपुर: कजरेली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाह फैसल का विवाद जमीन को लेकर पड़ोसी बदरुद्दीन मिस्त्री से कई वर्षों से चल रहा था. वहीं रविवार को बदरुद्दीन के परिजनों ने शाह फैसल की मां और उसकी बहन पर कुल्हाड़ी और रड से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में रुकसाना खातून की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बदरुद्दीन की तरफ से शाह फैसल की जमीन की ओर बढ़ाकर छज्जा दिया जा रहा था. जिसके विरोध में बीबी रुकसाना खातून और नूरजहां ने किया. इसको लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद बदरुद्दीन के परिजनों ने शाह फैसल की मां और उसकी बहन पर कुल्हाड़ी और रड से हमला कर दिया. घटना के वक्त शाह फैसल की मां और बहन अकेले थी. मारपीट के दौरान बीबी रुखसाना और नूरजहां गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में रुकसाना खातून की मौत हो गई. वहीं नूरजहां का इलाज भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कजरेली थाना पुलिस ने मृतक के बेटी शाह फैसल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

देखें रिपोर्ट

पड़ोसी ने कुल्हाड़ी और रॉड से किया हमला
मृतक के पुत्र शाह फैसल ने बताया कि जमीन को लेकर कई वर्षों से पड़ोसी बदरुद्दीन मिस्त्री से बात-बात पर झगड़ा होते रहता था. वहीं रविवार को वह घर बना रहा था और मेरे जमीन की तरफ बढ़ा कर छज्जा दे रहा था, जिसका विरोध घर में मौजूद मेरी मां बीबी रुकसाना खातून और बहन नूरजहां ने किया. इसी में विवाद बढ़ गया, घर में दोनों अकेले थी. जिसका फायदा उठाते हुए बदरुद्दीन मिस्त्री के परिवार वालों ने मिलकर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर दिया. जिससे मेरी मां की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

रुखसाना की मौत के बाद शव को कजरेली थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details