बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, चार माह की गर्भवती थी महिला - भागलपुर में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या

भागलपुर में एक बार फिर एक नवविवाहिता को दहेज की खातिर मार (murder in bhagalpur) डाला गया. महिला की शादी पिछले साल ही हुई थी. आरोप है कि दहेज के लोभी ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये के लिए उसकी जान ले ली.

नवविवाहिता की हत्या
नवविवाहिता की हत्या

By

Published : Nov 3, 2022, 6:48 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला (woman murder for dowry in bhagalpur) सामने आया है. पिछले साल ही 6 दिसंबर 2021 को उसकी शादी हुई थी और वो चार माह की गर्भवती थी. महिला के घर वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःबिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

2021 में हुई थी शादीःपूर्णिया के रूपौली की रहने वाले गणेश प्रसाद साह की पुत्री नेहा कुमारी की शादी 6 दिसंबर 2021 को नवगछिया के रहने वाले पप्पू शाह के साथ हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी में सब कुछ दिया गया था लेकिन पति और ससुराल वालों की ओर से लगातार पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. उनकी बेटी को प्रताड़ित भी किया जाता था. मृतिका नेहा के परिजनों का कहना है कि दिवाली की रात दहेज को लेकर पति, ससुर, सास, ननंद के द्वारा नेहा की जमकर पिटाई की गई. जिससे उसके शरीर में हड्डी टूट गई और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

"दहेज के लिए ही ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या की है. मेरी बेटी चार माह की गर्भवती थी. ससुराल वालों की ओर से लगातार पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. बेटी को प्रताड़ित भी किया जाता था, दिवाली की रात उसके साथ मारपीट की गई और उसके पीठ में हड्डी तक टूट गई, उसी का इलाज चल रहा था, उसी दौरान उसकी मौत हो गई"-प्रियंका कुमारी, मृतका की बहन

दिवाली की रात छत से गिरी थी महिलाः वहीं, पति का कहना है कि उनकी पत्नी दिवाली की रात छत से गिर गई थी, जिसके कारण शरीर के पिछले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था और जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा था. इसी दौरान ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई. दहेज को लेकर पति का कहना है कि ना तो शादी में उन्होंने दहेज लिया है और ना ही दहेज की कोई मांग की गई थी.

" मेरी पत्नी दिवाली की रात छत से गिर गई थी. शरीर के पिछले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था और उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में करा रहे थे लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई. हमने ना तो शादी में दहेज लिया है और ना ही शादी के बाद दहेज की कोई मांग की"- पप्पू कुमार साह, मृतका का पति

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, परिजन साफ तौर पर कह रहे हैं कि उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details