बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कैश, सोने की चेन व अगूंठी के लिए बहू की हत्या - नवगछिया में विवाहिता की हत्या

नवगछिया में दहेज की खातिर एक बहू की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. मायके वालों ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दहेज की खातिर महिला की हत्या
दहेज की खातिर महिला की हत्या

By

Published : May 24, 2021, 8:12 AM IST

भागलपुर:नवगछिया थाना इलाके के बाबा बिसुराउत सेतु के सम्पर्क पथ के ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी के पास एक विवाहिता का शव बरामदकिया गया है. महिला की पहचान परवत्ता थाना के जमुनिया निवासी रोहित साह की पत्नी खुशी देवी के रूप में गई है. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़े :भागलपुरः नवगछिया पुलिस ने हथियार के साथ 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

दहेज में कैश व सोने की चेन की मांग
मृतका की मां फूलो देवी ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व खुशी देवी की शादी रोहित कुमार से हुई थी. उपहार स्वरूप एक लाख रुपये नकदी और सामान दिये गये थे. ससुराल वाले एक लाख कैश, सोने की चेन व अगूंठी की मांग कर रहे थे. नहीं मिलने पर खुशी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें :भागलपुर: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में MLA गोपाल मंडल समेत 3 पर FIR

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
फूलो देवी ने बताया कि शुक्रवार को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि खुशी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मां के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पति रोहित साह, ननद राजो देवी, निक्कू देवी, नीतू देवी, निशु कुमारी, दीपक, सास मालती देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है.

वहीं, नवगछिया थाने की पुलिस ने शव को परवत्ता थाने को सौंप दिया हैं. परवत्ता पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details