भागलपुर:जिलेके बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले की रहने वाली सत्तू व्यवसायी की पत्नी ने डकैती का मामलादर्ज कराया था. जिसमें बताया गया था कि अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट (Robbery Incident in Bhagalpur) की. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मामला दर्ज कराने वाली महिला बार-बार बयान बदल रही थी. जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो महिला ने कबूला कि स्टेशन पर उसकी चेन चोरी हो गयी थी. जिससे वह घबरा गयी और पति के डर से यह कहानी (woman created lie story for fear of husband) रची. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा है कि पुलिस को गुमराह करने और झूठी कहानी रचने के आरोप में दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बगहा में एक साथ 2 ज्वेलरी शॉप से 25 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी
छिनतई की घटना को छिपाने के लिए लूट की कहानी: इस मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी सिटी प्रकाश कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल को वादिनी अंशु भारती एकचारी के रहने वाले ओमप्रकाश पंडित से बकाया पैसे लेने के लिए रेलवे स्टेशन गयी थी. वहां उसके गले से किसी ने सोने की चेन छीन ली. इस घटना की जानकारी महिला ने स्टेशन पर दुकानदार संजय यादव को दी. जिसके बाद संजय ने उसे जीआरपी में शिकायत करने के लिए कहा तो वादिनी ने जीआरपी में जाकर शिकायत की और चेन छीने जाने का आवेदन दिया. इसके बाद वह अपने घर आ गई. डर की वजह से चेन छीने जाने की घटना की जानकारी पति को नहीं दी. उसने चेन छिनतई की घटना को छिपाने के लिए घर में लूट की कहानी गढ़ी. जिसके बाद उसके पति ने लूट की सूचना पुलिस को दी.