भागलपुर : बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पास लोहिया पुल के नीचे की है, जहां सब्जी मंडी में बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में एक महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःJehanabad Crime News: ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग, पेट और सिर में गोली लगने से मौत
चाकू से कई बार हमला कियाः बेखौफ अपराधियों ने एक महिला पर चाकू से कई बार हमला कर उसे घायल कर दिया. अपराधी महिला को मरा समझकर उसे बीच बाजार में छोड़ कर वहां से भाग निकला. घटना की सूचना स्थानीय मोजाहिदपुर थाना को मिली. थाना घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को पुलिस और आम लोगों के सहयोग से मायागंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीच बाजार में हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है.
महिला की पहचान नहींः बता दें कि जिस जगह पर महिला के ऊपर चाकू से हमला किया गया है, वह काफी व्यस्त इलाका है. व्यस्त इलाके में इस तरह की निर्मम हत्या से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस और घटनास्थल के पास के लोगों के द्वारा महिला के परिजन का पता लगाया जा रहा है. कुछ लोग बता रहे हैं कि महिला पत्ता बेचने का काम करती थी. इस घटना के बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी मायागंज पहुंचे.
"सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्तपाल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में महिला की मौत चुकी है. महिला की पहचान के लिए पुलिस कार्य कर रही है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा. "-अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी