बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - तातारपुर थाना प्रभारी कौशल कुमार भारती

घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर थाना प्रभारी कौशल कुमार भारती और दारोगा मणि पासवान मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतरा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 24, 2020, 12:35 PM IST

भागलपुर: जिले के तातारपुर के उर्दू बाजार में एक घर से पंखे से लटका हुआ महिला का शव मिला है. इस खबर के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान अंचल कुमारी के रूप में हुई है. हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने पहली जांच में इसे हत्या की आशंका जताई है.

घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर थाना प्रभारी कौशल कुमार भारती और दारोगा मणि पासवान मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतरा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृत महिला के ससुराल वाले घर से लापता है.

ये भी पढ़ें:-राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने दी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, मृत महिला के पिता का कहना है कि अंचल की शादी के बाद से ही घर का माहौल सही नहीं था. बताया ये भी जाता है कि ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित भी किया करते थे. बता दें कि इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details