भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. घटना जिला के बाईपास टॉप थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर खीरी बांध के पास हुई है. एक बेलगाम ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो सड़क पर गिर गई और महिला बीच सड़क पर आ गई. जिसे बेलगाम ट्रक कुचलता हुआ फरार हो गया. महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टेंपो पर सवार एक अन्य महिला समेत चार लोग घायल हैं.
पढ़ें-Bhagalpur Road Accident : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर से हुई थी बाइक की टक्कर
दोनों वाहन के चालक फरार: इस घटना की सूचना वहां के लोगों ने बाईपास थाना को दी. बाईपास थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजो और मौके से भाग रहे ट्रक का पीछा कर जब्त कर लिया. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला है. वहीं टेंपो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले टेंपो चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
घायलों का चल रहा है इलाज: वहीं पुलिस बल के द्वारा घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भर्ती कराया गया. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है. मृतक महिला की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र की 55 वर्षीय इंजुला देवी के रूप में की गई है. वहीं घायलों में मृतका के पुत्र छोटू राय की पत्नी रूपा कुमारी और उनके दो बच्चे कृष्णा और नवजात सृष्टि रानी शामिल है, जिसका इलाज भागलपुर के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.
परिजन को अस्पताल में मिलने जा रहा था परिवार: मृतका के पुत्र छोटू राय ने बताया कि उनका पूरा परिवार टेंपो पर सवार होकर उनके साले को देखने शहर के निजी अस्पताल जा रहा था. साल का एक्सीडेंट हो गया था और वह भागलपुर में भर्ती था. उसने देखने के बाद जब वो अपने घर वापस लौट रहे थे तभी टेंपो और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई.
"पत्नी के भाई से मिलकर वापस पूरा परिवार अपने घर आ रहे थे. तभी रास्ते में देवघर की तरफ से भागलपुर की ओर आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि पूरा टेंपो सड़क पर पलट गया जिससे ट्रक ने कुचलते हुए निकल गया. इस दुर्घटना में मेरी मां का मौत हो गई है."-छोटू राय, मृतका का पुत्र