भागलपुरः जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार को इलाज के दौरान घर में चाय बनाने के दौरान गैस चुल्हे से झुलसे महिला की मौत हो गई. वह मूल रूप से खगड़िया जिले की रहवे वाली थी. मौत के बाद बरारी थाना की पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम कराई. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
भागलपुरः चाय बनाने के दौरान गैस चुल्हें से जली थी महिला, इलाज के दौरान मौत - Women died due to fire in Khagaria
खगड़िया में घर में चाय बनाने के दौरान एक महिला चुल्हें से जल गई थी. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दरअसल, खगड़िया के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नयावास भरतखंड के अकहा गांव निवासी नरेश झा की 45 वर्षीय पत्नी वरुणा देवी घर में मंगलवार को परिवार के सदस्यों के लिए गैस चुल्हा पर चाय बना रही थी. चुल्हा फर्स पर रखा हुआ था. वह किसी काम से चुल्हे के पास सी उठी, उसी दौरान किसी तरह उसकी साड़ी में आग पकड़ गई.
शरीर का 90% हिस्सा झुलस गया था
साड़ी में आग लगने की भनक लगती की वह चुल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर घर में मौजदू लोग दौड़कर आए और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला काफी झुलस चुकी थी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्त कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया था. डॉक्टरों के अनुसार महिला के शरीर का 90 फीसदी हिस्सा झुलस चुका था. परिजन मृतिका का शव लेकर घर लौट गए.