भागलपुर: शुक्रवार की देर रात भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी आईसीयू में भर्ती एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. गायनी आईसीयू में भर्ती महिला की सांस वेंटिलेटर के सहारे चल रही थी. इसी दौरान बिजली कट गई और जरनेटर भी काम करना बंद कर दिया था. उसी वक्त वेंटिलेटर में लगी बैटरी भी खराब हो गई. ऐसे में वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया, जिस कारण महिला की जान चली गई.
आईसीयू में सी-पैट वेंटिलेटर पर थी महिला
महिला भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले की रहने वाली थी. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसे इमरजेंसी में उनके परिजनों ने भर्ती कराया था. मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे गायनी आईसीयू में शिफ्ट किया था. आईसीयू में महिला को सी पैट वेंटिलेटर पर डाल दिया. जिसके बाद उसकी हालत में सुधार होने लगी थी.
मौत के 3 मिनट बाद जरनेटर के जरिए बिजली आपूर्ति
बताया जा रहा है कि रात करीब 8:55 बजे अचानक गायनी आईसीयू की बिजली कट गई. बिजली कटते ही 2 से 3 मिनट के बाद वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया. परिजन मरीज को दूसरे बेड पर लगे वेंटीलेटर तक ले गए. जब तक वेंटिलेटर काम करना शुरू करता, तब तक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के 3 मिनट बाद आईसीयू में जरनेटर के जरिए बिजली आपूर्ति की गई.