भागलपुर(नौगछिया): जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. वह गंगा स्नान कर पूजा करने मंदिर जा रही थी. इसी क्रम में पैर फिसलने से वह लड़खड़ा गई. संभलने के लिए बिजली का तार पकड़ ली. जिसमें करंट था और उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
भागलपुरः करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
नौगछिया पुलिस जिले के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीकोरैया गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वह गंगा स्नान कर पूजा करने मंदिर जा रही थी. इसी क्रम में हादसा हो गया.
खरीक थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला नौगछिया पुलिस जिले के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीकोरैया गांव का है. मृतक की पहचान गांव निवासी जवाहर मंडल की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. उसका पति होमगार्ड जवान है. जो खरीक थाना में चौकीदार के रूप में तैनात है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नौगछिया भेज दिया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शव घर पहुंचते परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. पूरे गांव के लोग वहां जुट गए. वहीं, थाने प्रभारी ने जवाहर मंडल से मिलकर सांत्वना दी.