भागलपुर: जिले में एक ही दिन में 2 अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में महिला की मौत
पहली घटना नवगछिया विक्रमशिला सेतु की है, जहां एक ट्रक ने मालवाहक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायल और मृत महिला एक ही गांव के थे. महिला की पहचान चानो मंडल की पत्नी साबो देवी के रुप में हुई है, जबकि उसी गांव के शैलैंद्र कुमार, सुनिल मंडल की पत्नी किरण देवी, मंगला देवी और उसका पुत्र लवकुश कुमार जख्मी हुए हैं.