भागलपुर:जिले के नवगछिया थाना के अंतर्गत नयाटोला निवासी चंपा देवी अपने पति राम हरि मेहतर के साथ रहती थी. सिलावट गांव की रहने वाली चंपा देवी ने बीती रात जहर खा लिया. महिला की हालत बिगड़ने पर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. ने उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई.
भागलपुर: महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति गिरफ्तार - भागलपुर समाचार
जिले में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. महिला अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही थी. इस घटना के कारण का पता अब तक नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
महिला ने की आत्महत्या
इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने उसके पति पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया है. महिला का पति रामहरि मेहतर नगर पालिका में काम करता है.
पति गिरफ्तार
मामले में आरोपी पति ने कहा कि सोमवार को वह काम से जल्दी आ गया था. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी. यह देख उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से अपनी पत्नी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में पति रामहरि मेहतर को गिरफ्तार कर लिया है.