बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में निर्मम हत्याः महिला के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भरकर तालाब में फेंका - ईटीवी भारत

भागलपुर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. शरीर के सारे अंग को धड़ से अलग कर दिया और बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया. सुबह लोगों ने देखा तो बोरे से शव को बार निकाला गया. पढ़ें रिपोर्ट..

भागलपुर में निर्मम हत्या
भागलपुर में निर्मम हत्या

By

Published : Feb 27, 2022, 8:17 PM IST

भागलपुरः भागलपुर में एक अज्ञात महिला की हत्या (Woman Brutally murdered in Bhagalpur) कर दी गई. हत्यारे ने महिला को कई जगहों से काटकर बोरे में भर दिया और नदी में फेंक दिया. शव देखने से लग रहा है कि बोरे में भरते वक्त जो अंग बोरे से बाहर जा रहा था, उसे भी हत्यारे ने काट दिया था. हथेली कलाई से अलग थी, कलाई और बाजू धड़ से अलग. पंजे को पैर से अलग कर दिया गया और पूरे पैर को शरीर से अलग काट दिया गया. हत्यारे ने दरिंदगी दिखाते हुए सिर को भी धड़ से अलग कर दिया था. शव को इतने जगह से काटा गया था कि बोरे से बाहर निकालने वाले व्यक्ति को एक-एक कर सारे अंग को चुनना पड़ा. टुकड़ों को एक जगह रखने के लिए तिरपाल मंगाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- बांकाः पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर 2 की निर्मम हत्या, महिला जख्मी

टुकड़ों में काटा हुआ शव कहलगांव के अकबरपुर के एक पोखर से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने बताया कि सुबह कुछ लोग टहलने निकले थे. अकबरपुर गांव की एक तालाब में बोरे में भरा हुआ शव उतराता दिखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को तालाब से बाहर निकाला. शव बाहर निकलते ही सारे लोग चौंक गए. ऐसी दरिंदगी किसी ने नहीं देखी थी. शव के लगभग सभी अंग के धड़ से काट कर अलग कर दिया गया था. हत्यारे ने महिला के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस पता लगा रही है की आखिर किन कारणों से इतनी निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस हत्यारे का पता लगाने के प्रयास में जुट चुकी है. पुलिस इसे ऑनर किलिंग से भी जोड़ कर देख रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details