भागलपुर:बिहार केभागलपुरजिले में अज्ञात महिला का शव (Woman body found in Ganga river) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव भागलपुर जिला के भवानीपुर गंगा नदी की धार में बरामद हुआ है. महिला के शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गंगा में स्न्नान के दौरान डूबा सेना का जवान, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी
अज्ञात महिला का शव बरामद:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवानीपुर गंगा नदी की धार में तैरती हुई अधेर अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने की खबर सुनते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हालांकि भीड़ में से किसी ने भी महिला के शव को नही पहचाना. बाद में ग्रामीणों इस बात की सूचना नजदीकी भवानीपुर ओपी थाना को दिया.