बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में गंगा नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, डूबने से मौत की आशंका - भवानीपुर ओपी थाना

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी की धार में अज्ञात महिला का शव (Woman body found in Ganga river) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही महिला के मौत के कारण का पता चल पाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में गंगा नदी में नहिला का शव बरामद
भागलपुर में गंगा नदी में नहिला का शव बरामद

By

Published : Nov 2, 2022, 12:01 PM IST

भागलपुर:बिहार केभागलपुरजिले में अज्ञात महिला का शव (Woman body found in Ganga river) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव भागलपुर जिला के भवानीपुर गंगा नदी की धार में बरामद हुआ है. महिला के शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-गंगा में स्न्नान के दौरान डूबा सेना का जवान, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी

अज्ञात महिला का शव बरामद:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवानीपुर गंगा नदी की धार में तैरती हुई अधेर अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने की खबर सुनते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हालांकि भीड़ में से किसी ने भी महिला के शव को नही पहचाना. बाद में ग्रामीणों इस बात की सूचना नजदीकी भवानीपुर ओपी थाना को दिया.

जांच में जुटी पुलिस:गंगा नदी में महिला का अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपी थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को गंगा की धार से निकालकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.

"गंगा नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना हमें थाना के द्वारा प्राप्त हो चुकी है. प्रथम दृष्टया गंगा नदी में डूबने से मौत का लग रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मौत किस कारण हुई है".- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

ये भी पढ़ें-मोतिहारीः अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 2 युवकों की डूबने से मौत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details