भागलपुरः बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित महिला एएसआई किरण सोनी पर 10 हजार लेकर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा है. मामला मोटरसाइकिल चोरीऔर मारपीट से जुड़ा हुआ है, दरअसल सुल्तानगंज के मिर्जापुर निवासी लोकेश कुमार पर पड़ोस के फेंटूश तांती ने बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की. जिसके बाद दोनों पक्ष सुल्तानगंज थाना पहुंच गए जहां पुलिस ने लोकेश कुमार को हाजत में बंद कर दिया.
ये भी पढ़ेंःदेखिये नीतीश की पुलिस का नया कारनामा: कैश नहीं तो 'PhonePe' से ही.. लेकिन घूस तो लेकर ही रहेंगे
एसएसपी ने दो दिनों में मांगी जांच रिपोर्टःआरोप है कि सुलतानगंज थाना में पदस्थापित महिला एएसआई किरण सोनी ने लोकेश की पत्नी शिवानी कुमारी से मोटी रकम की डिमांड की और 10 हजार लेकर लोकेश को छोड़ दिया. वहीं न्याय की गुहार लगाने के लिए शिवानी और लोकेश वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास पहुंचे, एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार को जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उस जांच रिपोर्ट के आधार पर किसी पर कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी तो कार्रवाई की जाएगी.
"एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को किसी मोटरसाइकिल चोरी केस में फसाया गया है. थाने में दिए आवेदन के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसकी पत्नी का कहना है कि मेरे पति के द्वारा ये चोरी नहीं की गई है और थाने के पदाधिकारी पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाई है, हमने इसको संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ विधि व्यवस्था गौरव कुमार को जांच का कार्य दिया है. 2 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है"-आनंद कुमार, एसएसपी
पंद्रह हजार रुपये की थी डिमांडः पीड़िता शिवानी ने बताया कि मेरे पति को सुलतानगंज थाना में किसी झूठे केस में फंसा कर हाजत में बंद कर दिया गया, जब मैं उसे छुड़ाने के लिए सुलतानगंज थाना पहुंची तो वहां की एएसआई किरण सोनी ने कहा ऐसे नहीं होगा कुछ लेना-देना करना पड़ेगा तो मैंने कहा क्या लेना देना पड़ेगा, पहले उसने मोटी रकम मांगी उसके बाद पंद्रह हजार रुपये का डिमांड किया फिर दस हजार रुपये में वह मान गई और दस हजार रुपये लेकर ही एएसआई किरण सोनी ने मेरे पति को छोड़ा, छोड़ने से पहले बॉन्ड पेपर तैयार कर मेरा सिग्नेचर भी लिया गया.
"मेरे पति को झूठे केस में फंसा कर हाजत में बंद कर दिया गया, जब मैं छुड़ाने के लिए गई तो वहां की एएसआई किरण सोनी ने मुझसे रुपये की मांग की. पंद्रह हजार रुपये की डिमांड की गई फिर दस हजार रुपये लेकर मेरे पति को छोड़ा गया"-शिवानी कुमारी, पीड़िता