भागलपुर:बिहार के भागलपुर में एक महिला पुलिस की पिटाई से घायल (Police accused of beating woman) होने का मामला सामने आया है. जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र बाखरपुर गांव की महिला को पुलिस ने राइफल की बट से मारा. जिससे महिला घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों को खोजने गई पुलिस ने पति-पत्नी से मारपीट की. पुलिस ने जब महिला से उसका मोबाइल मांगा तो उसने देने से मना कर दिया. बस इसी बात पर उसकी पिटाई कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: पैसा नहीं मिला तो ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की बेरहमी से कर दी पिटाई
मोबाइल नहीं देने पर पीटने का आरोपःदरअसल, भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड स्तिथ बाखरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने वर्दीधारियों को अपना मोबाइल देने से मना कर दिया. फिर क्या था, पुलिसकर्मियों ने महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित महिला बाखरपुर निवासी अशोक यादव की पत्नी बबीता देवी बताई जा रही है.
आरोपियों को खोजने आई थी पुलिसःमामले को लेकर पीड़ित के परिजनों का कहना है कि, पीड़ित महिला बबीता देवी अपने पति अशोक यादव के साथ खेत गई थी. तभी किसी अभियुक्त की तलाश में गश्ती कर रहे पुलिसवाले वहां पहुंच गए और उनसे बासा के बारे में पूछताछ कर रहे थे. दोनों पति पत्नी ने बताया कि यह बासा उनका है. किसी अभियुक्त के संबंध में उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. पीड़ित ने दारोगा राजकुमार सिंह पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि उनके पास कोई मोबाइल नहीं है. फिर भी वह मोबाइल मांग रहे थे. साथ ही वहां मौजूद सिपाही महिला को अभद्र भाषा कहने लगे.
पुलिस वालों ने कर दी पति-पत्नी की पिटाईः पत्नी पर पुलिसवालों द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर अशोक को गुस्सा आ गया और उसने भी पुलिसवालों को गाली दे दी. तभी दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों पति पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें दोनों लोग घायल हो गए. घटना के दौरान बबीता देवी का सिर फट गया और खून बहने से वह जमीन पर गिर गई. जबकि पति अशोक को हल्की सी चोट आई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.
"पुलिस किसी बदमाश को खोजने उसके बासा पर आई थी. दारोगा ने मुझसे मोबाइल मांगा. मेरे पास मोबाइल नहीं था. इस पर सभी गाली देने लगे और पिटाई कर दी. मुझे और मेरे पति दोनो की पिटाई कर दी गई" -बबीता देवी, पीड़ित महिला