बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में पत्नी चली गई मायके, तो पति ने लगा ली फांसी - रंगरा थाना क्षेत्र

भागलपुर में एक युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी होली के मौके पर मायके चली गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bhagalpur
होली में पत्नी चली गई मायके, तो पति ने लगा ली फांसी

By

Published : Mar 31, 2021, 11:51 AM IST

भागलपुर:होली का त्योहार अगर किसी रिश्ते के लिए सबसे खास माना जाता है तो वह पति-पत्नी का. इस त्योहार को दामपत्य जीवन में नए रंग भरने वाला माना जाता है. लेकिन अगर फाल्गुन के माह में पति-पत्नी में किसी कारण से कलह हो जाये और दोनों साथ न हों तो परिणाम काफी दुखद भी सकता है.

भागलपुर में इसी प्रकार की घटना सामने आई है. यहां पति ने इसलिए अपनी जान दे दी कि उसकी पत्नी होली पर मायके चली गई थी.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

परिजनों ने बताई आत्महत्या की असल वजह
जानकारी के अनुसार मामला जिले के रंगरा थाना क्षेत्र का है. यहां के बाबू टोला के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले संजीत चौधरी (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

मौके पर जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नौगछिया अनुमंडल अस्पतालभेज दिया. जब बात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की आई तो परिजनों ने मौत का जो कारण बताया, वह सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

पति के विरोध के बावजूद गयी मायके
मृतक के भाई रोशन चौधरी और रंजीत चौधरी ने बताया कि होली के 2 दिन पहले संजीत की पत्नी ममता देवी पति के विरोध के बावजूद अपने मायके इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव चली गई.

उसके जाने के बाद से संजीत ने उसको कई बार फोन किया. दोनों में फोन पर झगड़ा भी होता रहा. जिसके बाद सुबह संजीत कुमार के कमरे का दरवाडा काफी देर तक नहीं खुला तो घर के लोगों ने उसको आवाज दी.

जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाकर देखा गया तो संजीत फंदे से लटक रहा था. दोनों भाइयों ने बताया कि जब तक उसे नीचे उतारते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पांच साल पहले हुई थी शादी
बताते चलें कि संजीत की शादी 5 साल पहले हुई थी. उसका 1 साल का बेटा और 8 माह की बेटी भी है. इस मामले को लेकर ओपी के थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details