बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जिले में शुरू हुई गेहूं की खरीदी, पैक्स व व्यापार मंडल को मिला कैश क्रेडिट - भागलपुर में गेहूं की खरीदी

भागलपुर में गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई है. गेहूं की खरीद के लिए जिले के 65 पैक्स और व्यापार मंडल का चयन गेहूं खरीद के लिए किया गया है. गेहूं के साथ-साथ चना और मसूर की भी खरीदारी शुरू हो गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार गेहूं की दर प्रति क्विंटल पचास पैसा बढ़ाई गई है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 18, 2021, 8:39 PM IST

भागलपुर: जिले मेंगेहूं खरीदशुरू हो गई है. गेहूं अधिप्राप्ति के लिए टास्क फोर्स की बैठक लगातार आयोजित हो रही है. जिले में 65 पैक्स और व्यापार मंडल का गेहूं खरीद के लिए चयन किया गया है. शुरुआती दिनों में राशि नहीं मिलने के कारण गेहूं खरीद नहीं हो सकी थी. मई महीने के पहले सप्ताह में कैश क्रेडिट दिया गया है. इसके बाद गेहूं, चना और मसूर की खरीद शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़े:शौचालय सफाई के दौरान आ रही थी बदबू, विरोध में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से कर दिया हमला

शुरू हुई गेहूं की खरीदी
एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि कैश क्रेडिट का वितरण पैक्स और व्यापार मंडल को कर दिया गया है. खरीद शुरू हो गई है.एडीएमने कहा कि इस बार गेहूं के अलावा चना और मसूर की भी खरीद की जा रही है. चना उत्पादन करने वाले किसानों से संपर्क कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चना और मसूर बेचने वाले किसानों को हर हाल में 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाएगा. किसान भी आगे आकर इस योजना का लाभ लें. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का जो लक्ष्य जिले के लिए निर्धारित है उसे प्राप्त करने को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:एक अस्पताल ऐसा भी! नालंदा में भूसे की ढेर के बीच चल रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र, न दरवाजा है...न खिड़की

2400 एमटी गेहूं खरीद का मिला लक्ष्य
जिले में 15 एमटी चना, 10 एमटी मसूर की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 51 सौ रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है. जिले को 2400 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है. गेहूं खरीद के लिए सरकारद्वारा 1975 रुपया प्रति क्विंटल का दर भी निर्धारित है. पिछले साल 1925 रुपया प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हुई थी. इस साल 50 रुपया प्रति कुंटल दर बढ़ाई गई है. पिछले बार जिले में मात्र 62 एमटी गेहूं की खरीद हुई थी. जबकि जिले का लक्ष्य 1400 मैट्रिक टन था. पिछले साल 15 अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस साल 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद होनी थी. लेकिन मई में शुरू हुई है. इस वर्ष 43867 हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है. साथ ही 138300 मैट्रिक टन गेहूं की उपज होने का अनुमान है.

देखे ये वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details