भागलपुर (नाथनगर): बुनकर संघर्ष समिति चंपानगर की ओर से रविवार को मोमिन लाइब्रेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. जानकारी दी गई कि 19 जनवरी 2021 को शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. शहादत दिवस नाथनगर के चंपानगर स्थित निलमहि मैदान में दोपहर एक बजे आयोजित होगा. बता दें कि कोरोना काल में पहली बार बड़ी संख्या में शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर भीड़ जुटेगी.
दो बुनकर हुए थे शहीद
समिति के अध्यक्ष मो. नेजाहत अंसारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी 1987 के दिन बुनकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान दो बुनकर शशि कुमार, मो. जहांगीर पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गए थे. जिसमें दोनों शहीद हो गए थे. उन्हीं की याद में बुनकर समाज के लोग शहादत दिवस मनाते आए हैं. इस वर्ष 34वां शहादत दिवस मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म: मंगलवार को होगा बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार