बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद पहली बार मनाया जाएगा बुनकर शहादत दिवस - बुनकर शहादत दिवस

बुनकर संघर्ष समिति चंपानगर के सदस्य 19 जनवरी को 34वां शहादत दिवस मनाएंगे. शहादत दिवस नाथनगर के चंपानगर स्थित निलमहि मैदान में दोपहर एक बजे आयोजित होगा. कोरोना काल में पहली बार यह शहादत दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि 19 जनवरी 1987 को बुनकरों की हित की मांग को लेकर दो बुनकर शहीद हुए थे.

बुनकर संघर्ष समिति ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुनकर संघर्ष समिति ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 18, 2021, 4:16 PM IST

भागलपुर (नाथनगर): बुनकर संघर्ष समिति चंपानगर की ओर से रविवार को मोमिन लाइब्रेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. जानकारी दी गई कि 19 जनवरी 2021 को शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. शहादत दिवस नाथनगर के चंपानगर स्थित निलमहि मैदान में दोपहर एक बजे आयोजित होगा. बता दें कि कोरोना काल में पहली बार बड़ी संख्या में शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर भीड़ जुटेगी.

बुनकर संघर्ष समिति भागलपुर

दो बुनकर हुए थे शहीद
समिति के अध्यक्ष मो. नेजाहत अंसारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी 1987 के दिन बुनकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान दो बुनकर शशि कुमार, मो. जहांगीर पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गए थे. जिसमें दोनों शहीद हो गए थे. उन्हीं की याद में बुनकर समाज के लोग शहादत दिवस मनाते आए हैं. इस वर्ष 34वां शहादत दिवस मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म: मंगलवार को होगा बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार

बुनकरों को मिले सुविधा
मो. नेजाहत अंसारी ने बुनकरों के हित में बकाया बिजली बिल की माफी की मांग की. उन्होंने मांग की है कि बिजली बिल के भुगतान में 75% सब्सिडी का फिक्सेशन हो. पावरलूम बुनकर का रजिस्ट्रेशन कराकर सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाए. बुनकरों के उत्थान के लिए एक रोडमैप तैयार कर सरकारी नौकरी में पांच प्रतिशत आरक्षण, बच्चों के लिए हाई स्कूल के निर्माण कार्य को सुनिश्चित किया जाए.

नगर निगम द्वारा लगनेवाला चक्रवृद्धि ब्याज और वाणिज्य कर हटाया जाए. इसके अलावा अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई.

कई लोगों की रही उपस्थिति
मौके पर मो. सिकंदर आजम, मौलाना हैदर, मो. अब्दुल करीम अंसारी, मीडिया प्रभारी मो. अफजल अंसारी, असफाक अंसारी, प्रो. शिवशंकर लाल, मो. गोलू आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details