भागलपुरः जिले में शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बेघरों-बेसहारों की मुश्किलें बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए ये पूरी तरह सरकारी इंतजामों के मोहताज होते हैं. इस बार ठंड को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों से ये लोग खफा दिख रहे हैं. जिले में अलाव के लिए लकड़ियों का इंतजाम तक ठीक से नहीं हो पा रहा है.
नाकाफी है सरकारी इंतजाम
शहर के घंटा घर चौक पर अलाव ताप रहे लोगों ने कहा कि अलाव के लिए मिलने वाली लकड़ी नाकाफी है. हमें अलाव के लिए या तो अपने स्तर से लकड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ती है या ठंड से ठिठुरने को मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल अलाव के लिए 50 किलो लकड़ी मिलती थी, लेकिन इस बार 25 किलो ही दिया जा रहा है. साथ ही अलाव को 10 बजे के आसपास खत्म कर दिया जाता है.