बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में शीतलहर का कहरः अलाव के लिए कम पड़ रही हैं लकड़ियां, ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग - भागलपुर नगर निगम की खबर

नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी ने बताया कि शहर में अलाव की व्यवस्था करने के लिए 11 जगहों को चिन्हित किया गया है. सभी जगहों पर लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जा रही है. मुझे कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 11, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:57 AM IST

भागलपुरः जिले में शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बेघरों-बेसहारों की मुश्किलें बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए ये पूरी तरह सरकारी इंतजामों के मोहताज होते हैं. इस बार ठंड को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों से ये लोग खफा दिख रहे हैं. जिले में अलाव के लिए लकड़ियों का इंतजाम तक ठीक से नहीं हो पा रहा है.

नाकाफी है सरकारी इंतजाम
शहर के घंटा घर चौक पर अलाव ताप रहे लोगों ने कहा कि अलाव के लिए मिलने वाली लकड़ी नाकाफी है. हमें अलाव के लिए या तो अपने स्तर से लकड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ती है या ठंड से ठिठुरने को मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल अलाव के लिए 50 किलो लकड़ी मिलती थी, लेकिन इस बार 25 किलो ही दिया जा रहा है. साथ ही अलाव को 10 बजे के आसपास खत्म कर दिया जाता है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'

ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग
वहीं, नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी ने बताया कि शहर में अलाव की व्यवस्था करने के लिए 11 जगहों को चिन्हित किया गया है. सभी जगहों पर लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जा रही है. मुझे कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर निगम ने सभी पार्षदों को 200 कंबल बांटने के निर्देश दिए थे, फिर भी लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. ठंड को देखते हुए डीएम ने 12 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details