बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम ने ली करवट, भरी दोपहर में छाया अंधेरा, जनजीवन बाधित - RAINING HEAVILY

एक ओर जहां इस बारिश के होने के आमजन खुश हैं तो दूसरी ओर जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 5 से 6 दिनों तक मौसम में यही बदलाव देखने को मिलेगा.

तेज आंधी-तूफान

By

Published : Apr 9, 2019, 2:32 PM IST

भागलपुर: जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला नजर आ रहा है. मंगलवार को सूबे के अलग-अलग जगहों से ओले गिरने की खबर आई. वहीं दोपहर को भागलपुर शहर में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले पड़े.
मौसम ने इस तरह करवट ली मानो भरी दोपहर में ही रात जैसा अंधेरा छा गया. लोग सड़कों पर गाड़ियों की हेड-लाइट जलाकर चलते दिखे. एक ओर जहां इस बारिश के होने के आमजन खुश हैं तो दूसरी ओर जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

तेज बारिश के साथ ओले गिरे

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम
तेज आंधी-पानी और ओले के कारण आम और लीची को काफी नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर मजबूत होने के कारण यह स्थिति बनी है.

किसानों के चेहरे मायूस
बदले मौसम के कारण सबसे ज्यादा चिंता की लकीरें किसानों के माथे पर है क्योंकि फसल कटकर खेत में पड़ी है. ऐसे में बारिश उन्हें खासा नुकसान पहुंचा सकता है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आंधी पानी की आशंका जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 5 से 6 दिनों तक मौसम में यही बदलाव देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details