बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पॉक्सो कोर्ट के सामने जमा बारिश का पानी, बीमारी फैलने की आशंका - भागलपुर कोर्ट में जलजमाव

भागलपुर में पॉक्सो कोर्ट के सामने बारिश का पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इससे जल जनित बीमारी होने का डर भी है.

bhagalpur
भागलपुर पॉक्सो कोर्ट के सामने जमा पानी

By

Published : Jul 2, 2020, 5:43 PM IST

भागलपुर: जिले के कचहरी परिसर स्थित पॉक्सो कोर्ट के सामने बारिश होने के बाद से कई दिनों से लगभग 2 फीट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी और वकील को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट के सामने पानी जमा होने के कारण न्यायालय के काम से संबंधित काम कराने आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
जिस सड़क पर पानी जमा है, उस सड़क से जिला विधिक सेवा प्राधिकार और बार काउंसिल ऑफ भागलपुर का दफ्तर जाने का रास्ता है. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं पेशी के लिए आने जाने वाले अभियुक्त और पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वैकल्पिक रास्ते का उपयोग किया जा रहा है.

भागलपुर पॉक्सो कोर्ट के सामने जमा बारिश का पानी

लोगों को होती है परेशानी
भागलपुर बार काउंसिल के सेक्रेटरी संजय मोदी ने कहा कि बारिश होते ही यहां पानी जमा हो जाता है. जिसे निकलने में कई दिन लग जाता है. सामने एक बहुत ऊंची सड़क बना दी गई है. पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से बारिश होते ही यहां पानी जमा हो जाता है. इससे लोगों को परेशानी होती है.

भागलपुर पॉक्सो कोर्ट के सामने जमा पानी

वकीलों में भय का माहौल
संजय मोदी ने कहा कि पानी के बगल में ही वकील को बैठकर अपना काम करना पड़ता है. जिससे उसमें जल जनित बीमारी होने का डर भी बना रहता है. कोरोना काल में मजबूरी में वकील को जमा पानी के बगल में अपना कामकाज करना पड़ रहा है. इस दौरान वकीलों में भय का माहौल रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details