बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा, आवागमन बाधित - नाव का परिचालन

बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. प्रभावित क्षेत्रों में नाव का परिचालन शुरू किया गया है. वहीं, कहलगांव, पिरपैंती, नवगछिया और बिहपुर प्रखंड के सड़क मार्ग का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

गंगा नदी के किनारे खड़ी नाव

By

Published : Sep 28, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:05 AM IST

भागलपुर: जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई प्रखंड और पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. कई सड़कें बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं. इसके कारण वाहन परिचालन पर रोक लगा दी गई है, और प्रशासन इसपर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएचईडी और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की टीम लगाई गई है.

बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. प्रभावित क्षेत्रों में नाव का परिचालन शुरू किया गया है. वहीं, कहलगांव, पिरपैंती, नवगछिया और बिहपुर प्रखंड के सड़क मार्ग का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

गंगा नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के ऊपर

आवश्यक सामग्री कराई गई उपलब्ध
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जिले में कई प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं. जिसे बाढ़ क्षेत्र घोषित किया गया है. कई प्रखंड और कई पंचायतों के बाढ़ प्रभावित परिवार को चिन्हित कर उन्हें तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए लगातार प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. प्रणव कुमार ने कहा कि कुछ स्थानों पर रोड के ऊपर बाढ़ का पानी आ गया है. जिस कारण वहां पर आवागमन रोक दिया गया है.

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रत सड़क

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर प्रशासन की नजर
उन्होंने कहा कि साहकुंड-अकबरनगर रोड पर पानी बह रहा है. नवगछिया महादेवपुर के कुछ किलोमीटर पर पानी दोनों तरफ से रोड को छू चुका है. अभी वहां आवागमन चालू है, लेकिन प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. गोपालपुर के पास भी सड़क पर पानी आ गया है.

गंगा नदी में बाढ़ का पानी

यह सड़कें डूबीं
पिरपैंती, बाबूपुर वाया बाखरपुर रोड पर भी पानी आ गया है. वहां 1 फीट सड़क पर पानी बह रहा है. जिस कारण आवागमन बंद है. शिवनारायणपुर खवासपुर रोड करीब 70 से 75 मीटर तक कटा हुआ है. वहां पर भी यातायात ठप है और आवश्यक कार्रवाई के लिए एनएच की टीम को और इंजीनियर को निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details