बिहार

bihar

By

Published : Jun 24, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:45 PM IST

ETV Bharat / state

भागलपुर: बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, इलाके में बाढ़ का खतरा

भागलपुर में गंगा नदी में जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों को अब बाढ़ का डर सता रहा है. अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन एक से डेढ़ मीटर तक की बढ़ोतरी हो रही है.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर: बिहार में बाढ़ का खतरा अब लोगों को फिर से सताने लगा है. गंगा की जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. सप्ताह भर की जारी रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर में 1 से 3 मीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही अपने डेंजर लेवल को क्रॉस कर जाएगा. आलम ये है कि अब बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है.

दरअसल 20 जून को गंगा का जलस्तर 28 मीटर पर था. जो बुधवार को बढ़कर 31 मीटर पर पहुंच गया. हालांकि डेंजर लेवल से अभी काफी दूर है. अब तक का सर्वाधिक बढ़ोतरी का रिकॉर्ड 2016 में दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और डिस्चार्ज वाटर के कारण भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. बता दें कि गंगा का जलस्तर जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उस लिहाज से प्रशासनिक तैयारी नहीं हो रही है.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय ने दी जानकारी
गंगा किनारे रहकर जीविका चलाने वाले सज्जन ठाकुर ने बताया कि रोज वे यहां पर दिन भर बिताते हैं. यहीं से उनका जीविका चलता है. उन्होने कहा कि इस महीने जलस्तर में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जबकि पिछले साल इस महीने तक पानी काफी दूर था और इस बार सीढ़ी को छू गया है. सज्जन ठाकुर ने कहा कि वह 3 फीट पानी ऊंचाई में बढ़ रहा है. इस बार बाढ़ का भयावह स्थिति देखने के लिए मिलेगा. वहीं, अर्जुन शर्मा ने बताया कि वे जब 10 दिन पहले भाई का दाह संस्कार करने आए थे, तब पानी काफी पीछे था. लेकिन आज पानी सीढ़ी को छू गया है. उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि पानी रोज एक से डेढ़ मीटर ऊंचाई में बढ़ रहा है.

गंगा का बढ़ा जलस्तर

गंगा का जलस्तर
15 जून को 26.41 मीटर
16 जून को 26. 50 मीटर
17 जून को 26.55 मीटर
18 जून को 26 .66मीटर
19 जून को 26.69 मीटर
20 जून को 27. 05 मीटर
21 जून को 27.45 मीटर
22 जून को 27.85 मीटर
23 जून को 28.55 मीटर
24 जून को 29.05 मीटर

इन कारणोंं से बढ़ रहा जलस्तर
बता दें कि कोसी गंडक नदी में पानी छोड़ा गया है. कोसी के बीरपुर बराज से भी पानी भारी मात्रा में छोड़ा गया. इसके अलावा गंडक से अलग-अलग समय में पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, सोन नदी में भी पानी छोड़ा गया है. जिसका असर भागलपुर के गंगा के जलस्तर पर पड़ा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details