बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी के लिए त्राहिमाम: भागलपुर के इस गांव के लोगों ने नहाना छोड़ा, अब घर छोड़ने को मजबूर

मक्ससपुर गांव के लोग मायूसी भरे स्वर में कहते हैं कि वह बस इस उम्मीद में हैं कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करे.

जल संकट

By

Published : Jun 16, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:48 PM IST

भागलपुर: बिहार के लगभग 28 जिले इन दिनों सूखे की चपेट में हैं. चारों ओर पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. स्थिति इतनी भयावह है कि कई नदी-तालाब सूख रहे हैं. लोगों को पीने का पानी जुटाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. भागलपुर स्थित जगदीशपुर के मक्ससपुर गांव का मंजर बेहद मार्मिक है. पानी की किल्लत के कारण यहां लोगों ने नहाना तक छोड़ दिया है.

आपबीती सुनाते ग्रामीण

जगदीशपुर और इसके आसपास के इलाके में नदी, तालाब सूख जाने के कारण लोगों को नदी का गंदा पानी छानकर पीना पड़ रहा है. इस गांव में पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग किसी तरह से एक नदी के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं. ज्यादा गर्मी लगने पर लोग चांदन नदी के पानी में कपड़ा गीला कर शरीर पोंछ लेते हैं. ऐसा करना भले ही हजारों बीमारियों को न्योता देता हो, लेकिन वह मजबूर हैं.

लोगों से बात करते ईटीवी संवाददाता

विभाग नहीं दे रहा ध्यान
शहर में जलस्तर कम होने की वजह से जनजीवन ठप हो गया है. बच्चे-बूढ़े कई किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाने को मजबूर हैं. मक्ससपुर में पानी की समस्या पिछले 4 महीने से है. हालात यह हैं कि लोग पानी की समस्या के कारण गांव तक छोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने के बावजूद भी समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

पीड़ित ग्रामीण

उद्धारक की बाट जोह रहे गांववासी
जब इस बाबत भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार से बात की गई तो उन्होंने पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों से बातकर तात्कालिक तौर पर वाटर टैंकर को उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ अस्थाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए. मक्ससपुर गांव के लोग मायूसी भरे स्वर में कहते हैं कि वह बस इस उम्मीद में हैं कि कोई नेता या पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करे.

Last Updated : Jun 16, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details