बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में जल संकट से मचा हाहाकार, कई सरकारी बोरिंग फेल - हैंडपंप

भागलपुर जिला पदाधिकारी और आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संकट को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से जल स्तर के नीचे जाने के बाद इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है.

नल

By

Published : May 6, 2019, 11:09 PM IST

भागलपुर: भीषण गर्मी से पूरे शहर में जल संकट को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. भागलपुर नगर निगम समेत पूरे जिले के कई सरकारी बोरिंग फेल हो गए हैं. यहां लोगों को पानी नहीं मिलने से काफी समस्याएं हो रही है. जिला प्रशासन ने जल्द ही जलापूर्ति को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए बैठक की है.

भागलपुर जिला पदाधिकारी और आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संकट को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से जल स्तर के नीचे जाने के बाद इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है. जिले में कई जगह के बोरिंग फेल हो गए हैं जिसे जल्दी ही ठीक कर चालू कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया है.

लोग कर रहे हैं शिकायत
जिले का खंजरपुर जो कि नगर निगम के अंतर्गत आता है. यहां पर सरकार ने पीने के लिए पानी भी मुहैया किया है. लेकिन जलस्तर कम हो जाने की वजह से रुक-रुक कर पानी आने की शिकायत मिल रही है. खंजरपुर के मकबरा के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत है कि अभी तक कोई भी विभागीय पदाधिकारी उनके क्षेत्र में नहीं आया है.


सरकारी नलकूप सूखा पड़ा है
कई जगह तो सरकारी नलकूप सूखे पड़े हैं जहां से पानी का सप्लाई आना पूरी तरह से बंद हो गया है. भागलपुर से कुछ दूरी पर एक गांव में सिर्फ एक हैंडपंप लगा हुआ है जिस पर करीबन 20 से 25 परिवार निर्भर हैं. यदि हैंडपंप खराब हो जाता है तो लोग नदी से पानी लाकर पीते हैं और खाना बनाते हैं. इसकी वजह से कई बार यहां के लोग गंभीर बीमारी भी हो जाते हैं.

वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाने का दिया गया निर्देश
जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए पीएचइडी की ओर से वाटर टैंकर अलग अलग क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. ज्यादा से ज्यादा टैंकरों में पानी उपलब्ध कराने को लेकर पीएचइडी और बुडको के इंजीनियरों को सख्ती से आला अधिकारियों के द्वारा कहा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासनिक पहल के बाद लगातार गहरा रही जल संकट को दूर करने की कोशिश कुछ हद तक सफल हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details