बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: ग्लोकल अस्पताल के वार्ड बॉय को भेजा गया जेल, सिटी ASP के बयान पर दर्ज हुआ मामला - आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर के ग्लोकल अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गौरतलब है कि वॉर्ड बॉय पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. सिटी एएसपी के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 12, 2021, 10:56 PM IST

भागलपुर:जिले के ग्लोकल अस्पताल में महिला से छेड़छाड़मामले में पुलिस ने अस्पताल से फरार हो चुके वार्ड बॉय ज्योति कुमार को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया है. कोतवाली थाने में सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि घटना के बाद पटना में सोमवार को पीड़ित महिलाने मीडिया को दिए बयान में घटना के बारे में जिक्र की थी. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाईशुरू की. पीड़ित महिला द्वारा आवेदन देने में थोड़ी देर हो रही थी. जिसको देखते हुए सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने अपने बयान पर मामला दर्ज करआरोपी ज्योति कुमार को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़े: कोरोना काल में बेड के अभाव से मर रहे मरीज, यहां 42 लाख की लागत से बने अस्पताल में लटका है ताला

सिटी एएसपी के बयान पर दर्ज किया गया मामला
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अन्नु कुमारी और सिटी एएसपी पूरण कुमार झा और महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी द्वारा ग्लोकल अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू किया गया था. इसी दौरान आरोपी ज्योति कुमार अस्पताल से फरार हो गया था. सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि महिला द्वारा आवेदन देने में देर की जा रही थी । जिसके कारण कार्रवाई होने में विलंब हो रही थी. जिसको देखते हुए मेरे बयान पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं महिला से आवेदन मांगा जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद उसे भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्योति कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई. जिसके बाद कोर्ट में पेशीकराकर उसे जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़े: नवादाः फुलवरिया डैम से महिला और तीन बच्चों का शव बरामद
वार्ड बॉय ने कबूल किया अपराध
जांच के दौरान पीड़ित के बयान का वायरल वीडियो को भी केंद्र में रखा गया है. पदाधिकारियों ने अस्पताल के कर्मियों से भी बयान दर्ज करवाया है. वहीं अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. महिला थाने में सिटी एसपी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. वहीं गिरफ्तार वार्ड बॉय ज्योति कुमार ने पुलिसिया पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details