भागलपुर(नवगछिया):जिले में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इस क्रम में नवगछिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवनंदन यादव को गिरफ्तार किया है. वह भवानीपुर क्षेत्र के बीरबन्ना निवासी बताया जाता है. उसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया.
नवगछिया: अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी शिवनंदन यादव गिरफ्तार - चुनाव से पहले अपराधी सक्रिय
नवगछिया के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बीरबन्ना निवासी और कुख्यात अपराधी शिवनंदन यादव को पुलिस ने दबोचा है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुआ है.
![नवगछिया: अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी शिवनंदन यादव गिरफ्तार bgp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:02:01:1602401521-bh-bha-nau-01-the-notorious-shivanandan-yadav-was-caught-with-a-weapon-pkg-bh10044-11102020085318-1110f-1602386598-972.jpg)
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवनंदन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर टीनमुही सरक के पास उसे धर दबोचा. हल्दीपुर दिलीप कुमार ने बताया कि उसके पास 315 बोर की एक राइफल कट्टा, 66 कार्टन कारतूस और 12 बोर की 5 गोलियां बरामद की गई हैं. शिवनंदन पर भवानीपुर ओपी में 6 मामले दर्ज हैं.
कई मामलों में था वांछित
पुलिस ने बताया कि शिवनंदन की तलाश 3 साल से जारी थी. वह 2017 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. लेकिन हर बार 9 बजे निकलता था. इस बार सूचना मिलते ही टीम गठित कर दबोच ने की रणनीति बनाई गई है और गिरफ्तार कर लिया गया है.एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल ओपी प्रभारी नीरज कुमार समेत अन्य जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.