भागलपुर: बिहार में कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और चक्रवाती हवाओं से लोग परेशान हैं. कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. इस कारण फसलों को काफी क्षति पहुंची है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण जीरो माइल थाना क्षेत्र के मीराचक के नवटोलिया इलाके में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
भागलपुर: तेज आंधी और बारिश के कारण गिरी दीवार, एक की मौत - दीवार गिरने से एक की मौत
जीरो माइल थाना क्षेत्र के मीराचक के नवटोलिया इलाके में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिर गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दीवार गिरने से एक की मौत
गुरुवार को शाम होते ही फिर से जिले में तेज बारिश हुई. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, जीरो माइल थाना क्षेत्र के मीराचक के नवटोलिया इलाके में तेज आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिर गई. इस घटना में अवधेश उर्फ सल्लो मंडल की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दीवार नवनिर्मित था और बारिश की वजह से और अधिक कमजोर हो गया, जिस कारण दीवार गिर पड़ा. इसके चपेट में आने से अवधेश मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस शव को मलवे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.