बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VVPAT के वोटिंग स्लिप की भी होगी काउंटिंग, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने की बैठक - भागलपुर

उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार ईवीएम काउंटिंग के उपरांत एक असेंबली कांस्टीट्यूएंसी के 5 पोलिंग स्टेशन को रैंडमली चुनकर उनके वीवीपैट के वोटर स्लिप को गिना जाएगा.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन

By

Published : May 12, 2019, 7:55 AM IST

भागलपुर: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने भागलपुर के डीआरडीए सभागार में भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के जिलाधिकारी, एसपी और वरीय पदाधिकारिओं के साथ मीटिंग की. ये बैठक 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी को लेकर की गई. चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार वीवीपैट के वोटर स्लिप को गिने जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इस बार इलेक्शन कमीशन के आदेश पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन पोस्टल बैलट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके बारे में अधिकारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई. यह सिस्टम पहली बार लागू हुआ है.चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि ईवीएम के साथ वीवीपैट कंपल्सरी हो गया है.

जानकारी देते बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिने जायेंगे वीवीपैट

एच आर श्रीनिवासन ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आलोक में ईवीएम काउंटिंग के उपरांत एक असेंबली कांस्टीट्यूएंसी के 5 पोलिंग स्टेशन को रैंडमली चुनकर उनके वीवीपैट के वोटर स्लिप को गिना जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मैं समझता हूं कि काउंटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये सभी जिलाधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं.
23 मई की है तैयारी
इससे पहले बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ मीटिंग में जुड़े. इस बारे में एच आर श्रीनिवासन ने कहा कि ईटीपीपीएस के बारे में चर्चा हुई. काउंटिंग के पूर्व की तैयारी को लेकर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details