बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: भागलपुर में दूसरे चरण के लिए मतादान जारी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

भागलपुर में जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत के 208 मतदान केन्द्रों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ायी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ब
बीरप

By

Published : Sep 29, 2021, 10:21 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले मेंपंचायत चुनाव(Panchayat Election In Bhagalpur) के दूसरे चरण की वोटिंग (Voting For Second Phase In Bhagalpur) चल रही है. जिले के जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत के 208 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया जा रहा है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बता दें कि अभी तक 10 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की भी शिकायत मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

जगदीशपुर प्रखंड में 14 पंचायतों के 208 मतदान केंद्र पर कुल 1,17,022 मतदाता मतदान करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे तक करीब 4 प्रतिशत मतदान हुआ था. मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ. वहीं, 10 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मतादाता थोड़े परेशान भी देखे गए. कुछ केंद्रों पर पर ईवीएम बदल दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

जगदीशपुर के मध्य विद्यालय बलुआचक के बूथ संख्या 99 और 102 के सभी ईवीएम खराब होने होने से मतदान बाधित हुआ. अंगारी बूथ संख्या- 181 में भी एक ईवीम में खराबी पायी गयी. बता दें कि आज जितिया पूजा भी है. लेकिन फिर भी महिलाएं भूखे-प्यासे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मत का प्रयोग कर रही हैं.

मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है. मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं. वहीं, अगर कोरोना गाइडलाइन की बात करें, तो नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. आप देख सकते हैं कि लोग मास्क मुंह पर नहीं बल्कि अपने पॉकेट में रखकर आए हुए हैं. इसके साथ ही दो गज की दूरी का तो नामो निशान ही नहीं है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबादजिले का घोसी प्रखंड, अरवलजिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.

इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुरजिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.

वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसरायजिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुईजिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुरजिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details