भागलपुर: यहां के नाथनगर सीट पर मतदान जारी है. यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. सुबह से ही यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. वृद्ध महिला अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं. जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.
विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी मतदान के लिए 307 बूथ बनाए गए
नाथनगर उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. जिसका फैसला यहां के 3,16, 723 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर करेंगे. उपचुनाव में कुल 307 बूथ बनाए गए हैं, जो 187 भवनों में स्थापित किए गए है. यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान करने आए लोगों का कहना है कि वह विकास को आधार मानकर मतदान कर रहे हैं.
सखी मतदान केंद्र बनाया गया
वहीं, इस उपचुनाव में 1,67,812 पुरुष मतदाता और 1,48,897 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि तीसरी श्रेणी के 14 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 1696 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 794 सेवा मतदाता हैं. मतदान केंद्र संख्या 255 कन्या मध्य विद्यालय के कमरा नंबर 1 को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही नियुक्त की गई हैं. जबकि मतदान केंद्र संख्या 202 कोलाखुर्द जगदीशपुर को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाया गया है.
2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल
बिहार की पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है. एनडीए में भले ही कुछ दिनों पहले बीजेपी-जेडीयू के बीच जमकर वर्चस्व के लिए जुबानी जंग तेज रही, लेकिन उपचुनाव में दोनों ही एकजुट होकर जीत का परचम फहराने में जुटे हैं. जबकि महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस उपचुनाव में जीत के जरिए बिहार में अपना सियासी माहौल बनाना चाहती हैं.